शुरूआत के दिनों में मोदीकेयर के कौनसे प्रोडक्ट्स बेचे जिससे अपना बिजनेस शुरू कर सके।

अपनी मोदीकेयर की आईडी बनाने के बाद शुरुआत के दिनों में कौनसे प्रोडक्ट्स को बेचे यह सवाल हर किसीको आता है। वैसे मोदीकेयर में ५५० से ज्यादा प्रोडक्ट्स है और आगे बढ़ने ही वाले है। इसीलिए आपने मोदीकेयर से जुड़ने का अच्छा निर्णय लिया है।

वैसे बताना चाहूंगा कि सारे प्रोडक्ट्स की क्वालिटी अच्छी है, जिसकी वजह से आपने बेचे हुए सामान के बारे में कोई बोल नही सकेगा। पर शुरुआत कहा से करे और कौनसे प्रोडक्ट्स की जानकारी लोगों को दी जाए।

इस पोस्ट में ऐसे प्रोडक्ट्स की जानकारी दी गई है जिससे आप अपना मोदीकेयर का बिजनेस शुरू कर सकेंगे।

मोदीकेयर प्रोडक्ट्स की जानकारी । Modicare Products information

शुरूआत में आपको कम से कम 5 प्रोडक्ट्स साथ में रखने है। जब भी हम किसी के घर में जाते है तो यह 5 चीजे जरूरी ही रहती है। यह कुछ प्रोडक्ट्स है जो आसानी से बेचे जा सकते है बस आपको उनके बारे में जानकारी देनी है।

एक कहावत है “जो दिखता है वही बिकता है”। यहा है लोगो को दिखा भी रहे है और उनकी उचित जानकारी भी दे रहें है। इसीलिए आपको डरने की जरूरत नहीं है। आप किसीको डुप्लीकेट चीजे नही बेच रहे बल्कि अच्छी और क्वालिटी वाली चीजें बेच रहे हों।

तो चलिए एक एक करके मोदीकेयर के प्रोडक्ट्स की जानकारी लेते है। सबसे पहले बारी आती है टूथपेस्ट की।

मोदीकेयर फ्रेश मोमेंट्स टूथपेस्ट की जानकारी । Modicare Fresh Moments Toothpaste review

हर किसीको टूथपेस्ट की जरूरत होती है। बचपन से लेकर बूढ़े होने तक लोग टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते है। इसीलिए यह एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जिसको आप किसीको भी बेच सकते हो।

मानवी शरीर के दातों में तीन परत होती है। सबसे ऊपर की परत को एनामेल (Enamel) कहते है। उसके नीचे की परत को Dentin और उसके नीचे के परत को Pulp कहते है।

एनामेल शरीर का कठिन भाग होता है। और इस भाग को कठिन ही रहना चाहिए जिससे खाना खाने में आसानी होती रहे। पर मार्केट में मिलने वाले टूथपेस्ट में केमिकल होने की वजह से वह कठिन परत धीरे धीरे कमजोर होती जाती है। इसीलिए मोदीकेयर कंपनी का टूथपेस्ट इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें केमिकल बिलकुल ही मिलाया गया नही है। यह एक बात है जो आप लोगों को बता सकते है।

दूसरी बात, मार्केट में मिलने वाले टूथपेस्ट में Fluoride की मात्रा ज्यादा होती है जो शरीर और दातों के लिए अच्छी नहीं है। मार्केट में मिलने वाले टूथपेस्ट में 2000 से 3000 PPM तक मिलाया होता है। पर मोदीकेयर के फ्रेश मोमेंट्स टूथपेस्ट में 1000 PPM तक मिलाया गया है।

मोदीकेयर के टूथपेस्ट में Special Polishing Agent मिलाया है जो बाकी टूथपेस्ट में नही मिलाया जाता। बाकी के टूथपेस्ट में कैल्शियम कार्बोनेट मिलाया हुआ रहता है।

तो यह टूथपेस्ट की जानकारी है जो आपको पता होनी चाहिए। अब दूसरा प्रोडक्ट जिसका नाम है Spic n Span।

Spic N Span को कैसे बेचे?

बेहद सारे घरों में क्षार (Alkaline) के पानी की वजह से स्टील के नल, बेसिन, और कुछ चीजे खराब हो जाती है। ज्यादातर लोगों के घर में नल खराब होने की ही समस्या होती है। जिसको आसानी से नहीं निकाला जा सकता है।

इसीलिए Spic N Span को आपको अपने साथ रखना चाहिए। ये तुरंत काम करता है। आजकल ज्यादातर घरी में स्टील के ही नल का इस्तेमाल करते है। लोहे का या फिर प्लास्टिक के नल का अब इस्तेमाल बेहद कम हो गया है। इसीलिए आप Spic N Span को आसानी से बेच सकेंगे। तीसरा प्रोडक्ट है Whitening Cream।

व्हाइटनिंग क्रीम को कैसे बेचे? | Sell Modicare Whitening Cream

जैसे पेड़ को अच्छा और बड़ा करने के लिए खात की जरूरत होते है वैसे ही चेहरे की त्वचा के लिए ये व्हाइटनिंग क्रीम है। यह चेहरे को जवान रखने का खात है। इस क्रीम को लगातार इस्तेमाल करने से चेहरे पे एक अलग ही ताजगी मालूम होती है।

यह क्रीम लगाने से चेहरे पर अगर कही गोरा कही कालापन है तो वो एक समान हो जाता है। किसी किसी के चेहरे पे छोटे छोटे काले धब्बे पड़ जाते है। उस कालेपन को यह क्रीम आसानी से हटा देती है। इस क्रीम के साथ अगर टी ट्री ऑइल मिलाकर लगाया जाए तो इसकी गुणवत्ता और बढ़ जाएगी। इसीलिए आप व्हाइटनिंग क्रीम के साथ साथ टी ट्री ऑइल को भी ले जाए।

व्हाइटनिंग क्रीम चेहरे के स्वास्थ के लिए अच्छी है यह जानकारी लोगों को दे। अब टी ट्री ऑइल के बारे में जानते है।

मोदीकेयर टी ट्री ऑइल को कैसे बेचे? | Sell Modicare Tea Tree Oil

टी ट्री ऑइल यह बेहद खास है। इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इसका इस्तेमाल चेहरे और बालों के लिए ज्यादातर करते है। किसी भी फेसवॉश में दो बूंद मिलाकर चेहरा लगातार धोने से चेहरे में सुंदरता आती है।

बालों की अच्छी देखभाल के लिए तेल में दो तीन बंद मिलाकर लगाने से बालों को मजबूती मिलती है। इसमें विटामिन ई है जो बालों और चेहरे के लिए खास है।

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए इसको क्रीम या फेस वॉश में डालकर लगाते रहने से चेहरा गोरा पड़ता है। इसमें मौजूद विटामिन ई त्वचा को मजबूती प्रदान करता है। अगर किसीको बालों की बेहद ज्यादा समस्या है तो टी ट्री ऑइल का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

जो एक बार इस्तेमाल करता है वह बार बार इस्तेमाल करता रहता है और बाकी लोगों को भी बताता है। इसीलिए आपको टी ट्री ऑइल को भी साथ में रखना जरूरी है। अब बात करते है टॉयलेट क्लीनर beyond blue की।

बियोंड ब्लू को कैसे बेचे? | Sell Modicare Beyond Blue

हर किसके घर में टॉयलेट होता है। आप जब भी किसके घर में जाए तो उनको एक बार तो भी इस beyond blue का इस्तेमाल करने को कहे। यह जिद्दी से जिद्दी दागों को निकालता है।

बेहद सारे लोग मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट को खरीदते है क्युकी उनको tv पे जानकारी मिलती है। पर एक बार आप उनको beyond blue के बारे में बताएंगे या फिर इस्तेमाल करने को कहेंगे तो वे लोग बार बार इसी का इस्तेमाल करेंगे।

यह सिर्फ टॉयलेट हो साफ नही करता। साथ में बर्तन पे पड़े काले धब्बे, फ्लोर पे पड़े दाग, टाइल्स पे पड़े दाग, जंग को भी साफ करता है।

तो यह पांच ऐसे प्रोडक्ट्स है जो आप अपनी मोदीकेयर आईडी बनाने के बाद खरीद के बेच सकते है। शुरूआत के दिनों में थोड़ी तकलीफ जाती है पर बादमें आपका अनुभव बढ़ता है और आपका बिजनेस बढ़ते रहता है।

हम किसीको बुरी चीजे नही बेच रहे, है अच्छी ही चीजे बेच रहे है। बस हमको क्या बेचना है यह तय करना है और आगे बढ़ते जाना हैं।

धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो…

यह जानकारी अपनी टीम या दोस्तो के साथ शेयर करे और अपना बिजनेस बढ़ाए।

3 thoughts on “शुरूआत के दिनों में मोदीकेयर के कौनसे प्रोडक्ट्स बेचे जिससे अपना बिजनेस शुरू कर सके।”

  1. Wonderful knowlege it will lead ourself to be business professional to become great leader to bring smile in people life.

    Reply

Leave a comment

%d bloggers like this: