Modicare Tea Tree Oil Benefits for Skin and Hair | Modicare Products Review
यहाँ पर आपको मोदीकेयर के टी ट्री ऑइल की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी ।
१। Modicare Tea Tree Oil Benefits
2. Modicare Tea Tree Oil DP Price
३। Modicare Tea Tree Oil for Skin and Hair Growth
४। Modicare Tea Tree Oil ingredients
५। Modicare Tea Tree Oil review
६। How to use Modicare Tea Tree Oil ?
Modicare Tea Tree Oil Benefits in Hindi
अक्सर लोग इस टी ट्री ऑइल को चाय के पौधे के साथ जोड़ते है पर ऐसा कुछ नहीं । ऑस्ट्रेलिया में एक पेड़ है जिसे टी ट्री कहते है उसी के नाम पे इस ऑइल का नाम दिया गया है ।

ये मोदीकेयर का शानदार प्रोडक्ट है जिसे आप स्किन और बालों पे लगा सकते है । इसमें विटामिन इ (Vitamin E) भी मिलाया है जो शायद मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट में नहीं दिखता । विटामिन इ का काम शरीर के त्वचा को मुलायम और क्लीन करने का होता है ।
अगर किसी को खाज खुजली हुई हो, स्किन की प्रॉब्लम हो, फंगल हो तो इसे इस्तेमाल करने से जल्दी फायदा होता है । अगर कही पे चोट लगी हो तो उसपर भी इसको लगा सकते है ।
इसको बालों के ग्रोथ के लिए भी इस्तेमाल करते है । मान लो की आपके बाल पतले है, डैमेज हो रहे है या फिर हेयर फॉल की प्रॉब्लम हो रही है तो इसे आप किसी भी तेल में दो बून्द मिलाकर लगा दीजिये । इससे आपके बालों की समस्या दूर हो जायेगी ।

अगर आपके चहरे पे काले दाग आये है या फिर पिम्पल के दाग है तो आप इसे किसी भी क्रीम के साथ मिलाकर चेहरे पे लगा दीजिये । ऐसा रोज करने से आपके दाग चले जाएंगे और चेहरा और खिला खिला सा लगेगा ।isako आप रोज इस्तेमाल करेंगे तो रिजल्ट जल्दी मिलेगा ।
चेहरे पे पिम्पल है तो एक बड लीजिये या फॉर कॉटन लीजिये और दो बून्द टी ट्री ऑइल डालकर वह पर मसाज जैसा कीजिये इससे वहा का दाग धीरे धीरे कम हो जाएगा ।
इसको आप दूसरे तरीके से भी इस्तेमाल कर सकते है । अगर आपके पास चन्दन है तो इसको चन्दन में मिलाकर चेहरे को लगा लो । इससे भी आपके चेहरे को सुंदरता आ जायेगी ।
बहोत से लोगो को डैंड्रफ का प्रॉब्लम होता है । अगर उसको दूर करना है तो रात को सोने से पहले किसी भी बालों के तेल में मिलाकर मालिश कीजिये और सो जाइए । दूसरे दिन अच्छे से बालों को धो डालिये । ऐसा आपको करते रहना है जब तक की डैंड्रफ चला नहीं जाता ।

इसको आप किसी शैम्पू में भी मिलकर बाल धो सकते है । ये आपके त्वचा के अंदर जाकर काम करता है । इसमें कोई भी प्रकार का केमिकल इस्तेमाल नहीं किया है । ये पूरी तरह सुरक्षित है ।
Modicare Tea Tree Oil DP Price
मोदीकेयर का टी ट्री ऑइल की बोतल 15ml की आती है । अगर आप मोदीकेयर से जुड़े नहीं है तो ये आपको 330 रुपये में मिलेगी । अगर आपक मोदीकेयर कंपनी से जुड़े है तो ये आपको 275 रुपये में मिल जायेगी ।
Modicare Tea Tree Oil ingredients
इसमें विटामिन इ (Vitamin E) मिलाया है जिससे इस प्रोडक्ट को ख़ास बना देता है ।
How to use Modicare Tea Tree Oil?
इसको आप कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते है । अगर आपको चहरे पे लगाना है तो आप कोई भी क्रीम ले लीजिये और उसमे दो बून्द मिलाकर लगा लीजिये । अगर आपके घर में चन्दन या शहद हो तो आप उसमे भी मिलकर लगा सकते है । या फिर कोई भी फेस वॉश में दो बून्द मिलकर चेहरे को धो सकते है ।
आपको अगर बालों को लगाना है तो कोई भी बालों का तेल लीजिये और उसमे दो बून्द मिलाकर मसाज कर के लगा दीजिये और दूसरे दिन बालों को धो दीजिये । या फिर आप किसी भी शैम्पू में दो बून्द मिलाकर बालों को धो सकते है ।
आप इस टी ट्री ऑइल को नहाने के पानी में भी डालकर नहा सकते है । इससे आपके स्किन को लाभ पहुंचेगा ।
अगर किसी के पैरो पे क्रैक आये है तो इस ऑइल को वहा पर भी लगा सकते है । आपको थोडासा पानी गरम करना है और उसमे छे सात बुँदे डालकर उस गरम पानी में पैर रख दीजिये इससे आपके पैर को हीलिंग मिलेगी ।
Modicare Tea Tree Oil free photos | Modicare Products Review
Urban Color Pro White Fresh Radiance Cream SPF15 infromation
7 thoughts on “Modicare Tea Tree Oil Benefits for Skin and Hair | Modicare Products Review”