मोदीकेयर क्या है? | What is Modicare Limited and Products?

मोदीकेयर एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है। जिसे MLM भी कहते है। इस मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में आपको अपना नेटवर्क तयार करना पड़ता है। आपके आसपास जितने लोग होंगे उनको इस कंपनी के प्रोडक्ट्स को बेच के जोड़ना पड़ता है।
इस बिजनेस में अमेरिका और चीन सबसे आगे हैं। भारत अभी इस बिजनेस में तर्रकी कर रहा है। मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट से अच्छे इस मोदीकेयर लिमिटेड (Modicare Limited) के प्रोडक्ट है।
इस मोदीकेयर लिमिटेड कंपनी में घर में इस्तेमाल होने वाले सारे प्रोडक्ट्स मिलते है। इसी वजह से आप, लोगों को जल्दी जोड़ सकते है। यह बिजनेस करना बेहद आसान है। बस आपको यह कैसे काम करता है सीखना है।
मोदीकेयर लिमिटेड क्या है? | What is Modicare Limited Company?
मोदीकेयर लिमिटेड (Modicare Limited) यह K K Modi Group की एक कंपनी है। यह डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। डायरेक्ट सेलिंग मतलब किसी दुकान से सामान खरीदने के बजाय किसी व्यक्ति की तरफ से सामान लेना।
एक दुकान चलाने के लिए कई तरह के लाइसेंस की जरूरत होती है। एक सामान्य व्यक्ति अपनी दुकान नही डाल सकता। इसमें बेहद खर्च आता है जो एक आम व्यक्ति नही खर्चा कर सकता। इसी चीज का खयाल रख के डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का गठन हुआ है।
वैसे अभी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी बेहद सारी है। हर एक कंपनी के अपने रूल है। मोदीकेयर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी (Modicare Network Marketing Company) इन बाकी कंपनी में से एक है। इस कंपनी से जुड़ने के कई फायदे है। यह भारत की नंबर एक की कंपनी है जो आम व्यक्ति को अच्छा खासा पैसा कमा के देता है।
मोदीकेयर लॉग इन क्या है? What is Modicare Login?
यह Modicare Login सिर्फ Distribution Point वालो के लिए है। Distribution Point मतलब जहा से आपको मोदीकेयर के प्रोडक्ट्स मिलते है। जब किसी व्यक्ति को किसी प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है वह इस DP में जाता है और सामान को खरीदता है।
जब वह DP से माल़ खरीदता है तो उसकी बिलिंग वहा से होती है। फिर उस बिलिंग से उस व्यक्ति व्यक्ति को कितने पैसे मिलेंगे निर्भर रहता है।
मोदी केयर कंसल्टेंट क्या होता है? | What is Modicare Consultant?
मोदीकेयर लिमिटेड से जुड़ने पर उस व्यक्ति को Modicare Consultant कहते है। शुरूआत के दिनों में कंसल्टेंट के रूप में काम करना पड़ता है। उस वक्त वह व्यक्ति ७% के हिसाब से पैसे कमाता है। मतलब वो जितना कितना भी मालं बेचे उसको ७% मिलता है।
अगर किसी व्यक्ति ने २००० रुपए के प्रोडक्ट्स बेचे तो ७% के हिसाब से १४० रुपए मिलते है। धीरे धीरे यह बढ़ते जाता है। इसके बाद में वह व्यक्ति १०% पर पोहोचता है। ऐसे करते करते उसका कमीशन बढ़ता जाता है।
मोदीकेयर कस्टमर केयर नंबर क्या है? | Modicare Customer Care Number
Modicare Customer Care Number है १८०० ३०० १२९९९ है। इसे आजादी कॉल सेंटर नंबर (Azadi Call Centre Number) भी कहते है। आप इस कंपनी को ईमेल के जरिए भी कॉन्टैक्ट कर सकते है। मोदी केयर कंपनी का ईमेल एड्रेस है: modicare@modi.com
आपको अगर इस Modicare Customer Care Number पे कॉल करना है तो इनको सुबह १० बजे से रात १० बजे तक फोन कर सकते है।
Modicare DP Near Me
जब कोई व्यक्ति Modicare Limited से जुड़ता है तो उसको कही से तो भी प्रोडक्ट्स को खरीदना पड़ता है। जहा से ये प्रोडक्ट्स मिलते है उसे DP कहते है। इसीलिए लोग अपने आसपास की DP को ढूंढना पड़ता है। इसीलिए लोग Modicare DP near me देखते है।
तो यह जानकारी है Modicare Limited Company की। आप इस कंपनी से लाखो रुपए तक कमा सकते है बस काम करने का तरीका ढूंढना है।