मोदी केयर कंपनी में डेमो देना क्यों आवश्यक है? | Modicare Products Demo

Good Modicare Morning, आज हम जानेंगे की मोदी केयर कंपनी के प्रोडक्ट्स के डेमो देना क्यों जरूरी है। आखिर लोगों को डेमो देना क्यों जरूरी होता है?

किसी भी बिजनेस का नियम है, जो दिखता है वही बिकता है। आजकल मार्केट में मिलने वाले हर एक प्रोडक्ट की मार्केटिंग की जाती है। हर एक प्रोडक्ट की किसी न किसी माध्यम से मार्केटिंग की जाती है। जैसे अखबार में प्रोडक्ट की जानकारी देना, टेलीविजन पे वीडियो दिखा के मार्केटिंग करना, बैनर लगाना, किसी ऑटो के पीछे पोस्टर चिपकना, यूट्यूब पे मार्केटिंग करना।

यह कुछ मार्केटिंग करने के माध्यम है। इस तरह की मार्केटिंग के लिए बेहद ज्यादा पैसे लगते है। पर हम मोदी केयर वाले लोग इतने पैसे खर्च नही कर सकते। अब हमारे प्रोडक्ट मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट से काफी अच्छे है। इसी वजह से उस प्रोडक्ट की अच्छाई दिखाना जरूरी होता है। इसीलिए मोदी केयर में डेमो देना आवश्यक है।

हम मार्केटिंग में ज्यादा पैसे खर्च नही कर सकते। पर हम लोगो को एक एक प्रोडक्ट का डेमो दे सकते है। जब हम डेमो देते है तो उसकी mouth publicity बढ़ जाती है। लोग अपने आंखो के सामने दूसरे प्रोडक्ट की गुणवत्ता देखते है।

इसी वजह से लोगो को अब तक जो चीज इस्तेमाल कर रहे थे वह कितना बेकार था समझ में आता है। तब वही लोग दूसरों को बताते है। इसी कारण आपके साथ और लोग जुड़ते जाते है।

मोदी केयर का सबसे बड़ा सीक्रेट यही है की डेमो दे। डेमो देना सीखे और अपना बिजनेस बढ़ाए।

4 thoughts on “मोदी केयर कंपनी में डेमो देना क्यों आवश्यक है? | Modicare Products Demo”

  1. Isteri klin bohot acha lga isme mejik he pure ghar kiln krta he mskito bchata he sab logo ki surksha krta he 👌👍👏👏👏👏👏😄

    Reply

Leave a comment

%d bloggers like this: