मोदीकेयर लाने वाला है २०२१ में ५० नए प्रोडक्ट्स जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए | Modicare New Products
अब तक मोदी केयर कंपनी ने पिछले १२ महीने में १५७ प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। आगे आने वाले महीने में ५० नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए।
Modicare Well New Supliments
वेल सप्लीमेंट्स (Well Suppliments) के अंदर पांच नए प्रोडक्ट्स आने वाले है।
- विटामिन बी कॉम्प्लेक्स (Vitamin B Complex)
- आयरन और फोलिक प्लस (Iron & Folic Plus)
- वेल त्रिफला (Well Triphala)
- विटामिन सी (Vitamin “C” Chewable Tablets)
- विटामिन डी (Vitamin D)
यह सारे ६०-६० के टैबलेट्स में मिलेगा।
- टेक (Tech) रेंज के दूसरा प्रोडक्ट है जो की है ३ इन १ मल्टी चार्जिंग केबल। ये मल्टी चार्जिंग केबल है जिसमे आप एपल का मोबाइल हो या एंड्रॉयड मोबाइल हो उन सबको ये फास्ट चार्ज करेगा।

- तीसरा प्रोडक्ट है जिसका नाम दिया है कुकू (Cuckoo). यह एक Air Purifier है। इसका काम है वहा की हवा को साफ करना और अच्छी एयर देगा।
- अब चौथा नया प्रोडक्ट है जिसका नाम है Fruit of the Earth का Henna। ये १२० ग्राम के पैक में आने वाला है जो की आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जिसमे १२ तरह के जड़ी बूटी मिलाई गई है। यह सारी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी बालों के लिए लाभदायक है।

बालों में लगाने के लिए मार्केट में मिलने वाले अब तक का यह सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट रहने वाला है। Read about Henna Mehandi
- SM Watch में नए ८ तरह के नई घड़ियां आने वाली है। इसमें नई नई तरह की डिजाइन वाली रहेगी जो लोगों को पसंद आएगी।
- वेल रेंज में करेला जामुन जूस (Well Karela Jamun Juice) आने वाला है। यह पूरी तरह से फ्रेश और नैसर्गिक रहेगा जो की सर्टिफाइड रहेगा। इसको कोल्ड प्रेस्ड टेक्नोलॉजी के जरिए बनाया जाएगा।

यह करेला जामुन जूस ब्लड शुगर वालों के लिए बेहद लाभदायक रहेगा। और साथ में ही स्किन को अच्छी तरह रखेगा। यह एक लीटर के पैक में रहेगा।
- हर घर में इस्तेमाल होने वाला हींग मोदी केयर कंपनी लाने वाले है। यह सॉल फ्लेवर (Soul Flavours) के ब्रांड में आएगा। इसको १५ ग्राम के पैक में लाया जाएगा।
अभी अभी Modicare Soul Flavours में Chat Masala, Pav Bhaji Masala, Sambhar Masala, और Chhole Masala को २४ जून २०२१ को लॉन्च किया गया है।
- Schloka का दो तरह का फेशियल कीट लॉन्च होने वाला है। जिसमे गोल्ड फेशियल कीट और मोरक्कन आर्गन ऑइल फेशियल कीट। जब यह दोनो प्रोडक्ट्स मोदी केयर में आ जायेगा तो सबको इसका जरूर लाभ होगा।
Modicare New Launch Soul Flavours Express Eats

Soul Flavours Express Eats नाम से नए ९ प्रोडक्ट्स को लॉन्च होने वाला है। यह सारे ९ प्रोडक्ट रेडी टू ईट (Ready to Eat) में रहेंगे। जिसकी सिर्फ गरम करना है और खाना है। जो की चंद मिनटों में तयार हो जायेगा। इसमें कोई भी तरह का केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
- रावल पिंडी छोले (Rawal Pindi Chhole)
- राजमा (Rajma)
- दाल मखनी (Daal Makhani)
- शाही पनीर (Shahi Paneer)
- सोया टिक्का मसाला (Soya Tikka Masala)
- मलाई कोफ्ता (Malai Kofta)
- चिकन करी (Chicken Curry)
- चिकन बिरयानी (Chicken Biryani)
- प्लेन राइस (Plain Rice)
मोदीकेयर कंपनी एक सबसे बड़ा प्रोडक्ट लॉन्च करने वाले है जो को है “बासमती राइस”। यह बासमती राइस जो की ५ किलो की पैक में आने वाला है।

इसके बाद नया प्रोडक्ट है जो की चाय है। जिसमे ग्रीन टी और ब्लैक टी रहेगा। इसमें २५-२५ के टी बैग्स रहेंगे जो २५० ग्राम के पैक में आएंगे।
- घर में स्नैक्स के साथ इस्तेमाल होने वाला कैचअप (Ketchup), Eggless Mayonnaise, और पिज्जा पास्ता सॉस। कैचअप को ९५० ग्राम में, पिज्जा सॉस को २०० ग्राम में और Mayo १८० ग्राम में लाया जाएगा।
New Launch Soul Flavours Masale
Soul Flavours में और कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रहे है जिसमे ५ तरह के मसाले लाए जायेंगे। सारे के सारे मसाले १००-१०० ग्राम के पैक में आएंगे।
- मीट मसाला (Meat Masala)
- किचन किंग मसाला (Kitchen King Masala)
- चिकन मसाला (Chicken Masala)
- सब्जी मसाला (Sabji Masala)
- फिश मसाला (Fish Masala)
Modicare New Launch Soul Flavours Shahi Masala
यह पुराना ही प्रोडक्ट है पर पहले एक टीन के डिब्बे में आता था। पर मोदीकेयर कंपनी ने अभी इसको पाऊच में लाया है। यह ७५ ग्राम के पाऊच में मिलेगा।
इस शाही मुखवास में खजूर, सौंफ, इलाइची और कत्था को मिलाया रहता है।

Essensual Deo for Men & Women
चार तरह के नई Deo को लॉन्च किया जाएगा। जिसमे २ Mens के लिए और २ Women’s के लिए लॉन्च किया जाएगा।
Urban Color Blue Light Skin Care Range
ब्लू लाइट से बचाने के लिए ५ तरह के नई प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाने वाला है। ब्लू लाइट की वजह से स्किन में कई तरह को प्रोब्लम हो जाती है। इससे बचाने के लिए अर्बन कलर में पांच नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा।
- Blue light shield gental facial wash 70ml
- Blue light shield reset serum 20ml
- Blue light shield resurfacing gel scrub 50gm
- Blue light shield moisturizing creme 50gm
- Blue light shield deep clean coffee masque 55gm
तो यह सारे नए प्रोडक्ट्स है जो मोदीकेयर कंपनी आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च करने वाले है। यह प्रोडक्ट्स आने के बाद आपका और आपके टीम का बिजनेस और तेजी से बढ़ेगा।
जैसे ही ये नए प्रोडक्ट्स लॉन्च हो जायेंगे हम एक एक कर के इनकी जानकारी देखेंगे।
Read More
Modicare Hydra Nourish Facial Cream details in Hindi: Click Here
Well Korean Red Ginseng details: Click Here
हेल्थ के सभी प्रोडक्ट पर खाने का डोज और तरीका लिखा होना चाहिए ।खाली पेट या खाने के बाद।
Samir modi ji ko dhanwad jo etane saare product lonch Kiya hai /modicare ke jo bhi product hai bhahut hi achha hai ham sab ko jarur upyog karna chahiy
Sahi Kaha apne, kedarnathji