मोदीकेयर कार्डियो एक्टिव टैबलेट | Modicare Cardio Active benefits in Hindi and Review

मोदीकेयर कार्डियो एक्टिव टैबलेट रिव्यू | Modicare Cardio Active benefits in Hindi & Review

Modicare cardio active benefits in Hindi, इस पोस्ट में हम मोदीकेयर के बेहतरीन प्रोडक्ट कार्डियो एक्टिव (Cardio Activ) के बारे में जानेंगे। इस प्रोडक्ट में कौनसे इंग्रेडिएंट है ओर ये कैसे क्या खास है शरीर के स्वास्थ के लिए, ये सब जानेंगे।

नाम से ही पता चल जाता है की यह हार्ट के लिए बनाया गया है। यह पूरी तरह से हार्ट को स्वस्थ कैसे रखा जाए इसके लिए शरीर में काम करता है। इस प्रोडक्ट में ऐसे 6 इंग्रेडिएंट्स है जो इसे खास बनाता है।

एक एक इंग्रेडिएंट् कैसे काम करता है वो जानते है और आप भी अपने टीम को यह जानकारी दे जिससे वे अपना मोदीकेयर का बिजनेस बढ़ा सके। या फिर इस पोस्ट को उनके फेसबुक या व्हाट्स एप पे शेयर करे जिससे उनको भी इन प्रोडक्ट्स की जानकारी मिले।

Modicare Cardio Active Ingredients in Hindi

Modicare cardio active benefits in Hindi
  • अर्जून छाली (Arjun Extract): अर्जुन के पेड़ के ऊपर के हिस्से का पॉउडर बना के इस प्रोडक्ट में मिलाया गया है। इसमें अर्जुन के पॉउडर को इसलिए मिलाया गया है जिससे ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को बैलेंस कर सके। साथ ही में शरीर में लिपिड होता है इसको भी ये नॉर्मल रखने में मदद करता है।
  • गुगलू (Guglu): गुगलु का भी काम कोलेस्ट्रॉल और लिपिड लेवल को बैलेंस रखने में मदद करता है। इसकी वजह से कोलेस्ट्रॉल और लिपिड न ही बढ़ता है और ना ही कम होने देता है। यह उन दोनो को बैलेंस करता है।
  • अश्वगंधा (Ashwagandha): अश्वगंधा की वजह से जो तनाव और चिंता को दूर करता है। इसके सेवन से जो बढ़ती उम्र कम दिखती है। यह हार्ट यानी दिल को भी जवान रखता है।
  • अनार (Anaar): अनार की वजह से जो शरीर में ब्लड की डेंसिटी होती है उसको बराबर रखता है। डेंसिटी मतलब शरीर में जो ब्लड है वो कितना पतला होना चाहिए उतना रखता है। अनार की वजह से हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है।
  • गोटुकुला (Gotukula): यह बेहद ही अच्छा हर्ब यानी प्लांट है जो स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी है। गोटुकूला एक ही काम करता है और बेहद जबरदस्त करता है। शरीर में बनता रहता है और नष्ट भी होता रहता है। तो यह शरीर के ब्लड को मेंटेन रखता है।
  • शंख भस्म (Shankh Bhasm): यह एक बेहतरीन चीज है जो इस मोदीकेयर के कार्डियो एक्टिव में मिलाया गया है। इसका काम यह है की जो हार्ट यानी दिल के को muscle हैं उसको ढीला पड़ने नही देता है।

शरीर जैसे जैसे बढ़ने लगता है वैसे वैसे हार्ट भी बदलता है। उसको जवान रखना अनिवार्य है इसीलिए इस कार्डियो एक्टिव को बनाया है जिससे अपना हार्ट हमेशा स्वस्थ रहे। यह हार्ट को और हार्ट के muscle को हमेशा स्ट्रॉन्ग रखेगा।

इन Modicare Cardio Activ Ingredients की वजह से हार्ट को ढीला पड़ने नही देता और हार्ट को स्ट्रॉन्ग बनाए रखेगा। तो ये रहे Modicare cardio active benefits in Hindi.

3 thoughts on “मोदीकेयर कार्डियो एक्टिव टैबलेट | Modicare Cardio Active benefits in Hindi and Review”

Leave a comment