वेल अमृत शक्ति के फायदे – Well Amrit Shakti Modicare

अमृत शक्ति (Amrit Shakti Modicare Products) Company का वेल रेंज  का प्रोडक्ट है जो हमारी पेट से जुड़ी समस्याओं का उपचार करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसके सेवन से हम अपने पाचन तन्त्र को स्वस्थ रख सकते हैं। जैसा कि कहा जाता है कि यदि पाचन क्रिया ठीक है तो आपके शरीर में शक्ति या ताकत बनी रहती है। जिसकी वजह से आपका शरीर तंदुरुस्त बना रहता है।

Amrit Shakti जो कि पेट के किसी भी समस्या के लिए रामबाण उपाय है। इसको रोजाना लेने से आपके शरीर में ऊर्जा बनी रहती है जिसकी वजह से आपका शरीर तंदुरुस्त बना रहता है।

अगर पूरे शरीर को तंदुरुस्त रखना चाहते है तो पाचन तंत्र को अच्छा रखना होता है। आगे पाचन तंत्र में ही गड़बड़ी रहे तो बैचेनी लगती रहती है उसकी वजह से बाकी के क्रिया में मन नहीं लगता।

आजकल की जीवन शैली और खानपान के चलते और साथ में ही तनाव कि वजह से पाचन तंत्र में गड़बड़ियां देखी जा सकती है। जैसे कि एसिडिटी, हाजमे का अच्छा ना होना, गैस कि समस्या और भी कई सारी प्रोब्लेम्स जो पेट से जुड़ी हुई है। इन सभी पेट की समस्या के लिए अमृत शक्ति बहुत ही लाभदायक होती है।

अमृत शक्ति ये आयुर्वेदिक है इसमें कई तरह कि जड़ीबूटियां है जो पेट के लिए अच्छी साबित हुई है। ये जड़ीबूटियां मिलकर काम करती है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है। इससे शरीर हमेशा स्वस्थ रहेगा और इम्यून सिस्टम बढ़ेगा।

इसमें जो जड़ीबूटियां है वो पाचन तंत्र को हीलिंग करती है और जो कुछ छोटी मोटी बीमारियां है उसको ठीक कर देती है।

Amrit Shakti में कौनसी जड़ीबूटियां है वो देखते है।

इसमें कपूर (Camphor), पुदीना (Menthol), लौंग (Clove) और अजवाइन (Azwain) मिलाए गए है। ये चारो चीजे जब एक साथ मिलती है तो पेट की समस्या को जड़ से निकालने में मदद मिलती है।

१. कपूर
इसकी वजह से पेट में गरमाहट बनी रहती है जिससे गैस्ट्रिक जूस जो को पेट मे से निकलता है वो बढ़िया तरीके से रीलीज होती है।

२. पुदीना
पुदीना की वजह से नैसर्गिक तरीके से पेट को आराम देता है । पुदीना कि वजह से गैस कि प्रॉब्लम नहीं होती।

३. लौंग
लौंग की वजह से जो हम खाते है उसमे से कुछ भाग को Absorb यानी खीच लेती है जिससे शरीर को फायदा होता है।

४. अजवाइन
अजवाइन शरीर के स्वास्थ के लिए अच्छा है। ये पेट के गैस्ट्रिक जूस को निकालने में मदद करता है जिसको वजह से पेट साफ होने में मदद मिलती है।

Read Also : Best Soap Modicare – Sofwaash Soap चमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छा साबुन

अमृत शक्ति कब और कितना ले?Amrit Shakti Modicare Uses in Hindi

ये पूरी तरह से आयुर्वेदिक है। इसमें किसी भी प्रकार का हार्मफुल केमिकल मिलाया नहीं है। ये निसर्ग में मिलनी वाली जड़ीबुटी से बनाई गई है। भारत में मानव स्वास्थ से जुड़ी अनेक समस्याओं का हल पहले से ही आयुर्वेद में लिखे गए है। उन्ही के आधार पे अमृत शक्ति बनाई है। पेट के समस्या के लिए इसे एक या दो गोली एक दिन में ले। जब भी आपको वक्त मिले।

मोदीकेयर के कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे है जैसे की हम चॉकलेट या पान खाते है। कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स है जो घर में लाकर रख देना चाहिए और जब वक्त मिले उसे खा लेना चाहिए जैसे पुदीना और तुलसी, कैल्शियम कॉम्प्लेक्स, फ्लैक्स ऑइल, गार्लिक पर्ल्स।

कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे है जो रोज लेना चाहिए जैसे कोरियन जीनसेंग, डी टॉक्स, मल्टीविटामिन, नोनी जूस। इनमे से कुछ प्रोडक्ट्स रोज लेने से खुद का शरीर स्ट्रॉन्ग बनता है। जो कुछ छोटी मोटी बीमारियां होगी वो चली जाएगी।

2 thoughts on “वेल अमृत शक्ति के फायदे – Well Amrit Shakti Modicare”

Leave a comment