मोदीकेयर के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में से अर्बन कलर का प्रो व्हाइट सीरम (Pro White Serum) एक अच्छा ब्यूटी प्रोडक्ट है । ये एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जिसने इसको इस्तेमाल किया है वो हर एक लोग इसके गुण बता सकते है । इस ब्यूटी प्रोडक्ट से आपको सौ प्रतिशत रिसल्ट मिलना ही है ।
Urban Color Pro White Anti-Spot Radiance Serum Review in Hindi | Modicare Products Review
लोग बहोत परेशान होते है चेहरे पे पड़े काले धब्बे और डार्क स्पॉट्स या फिर सन बर्न की वजह से । चेहरे से काले धब्बे निकालने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते । महँगी से महँगी क्रीम को इस्तेमाल करते है पर कुछ फायदा होता नहीं बल्कि चेहरा और काला या लाल हो जाता है ।
मोदीकेयर के इस अर्बन कलर के सीरम से आपको अच्छा रिजल्ट मिलना ही है ।

इस पोस्ट में हम इसके क्या फायदे है वो देखेंगे और साथ में ही इसमें क्या क्या मिलाया है वो भी ध्यान में रखेंगे ।
फायदे (Benefits)
ये एक मोदीकेयर का ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जो सभी स्किन पे इस्तेमाल होता है । आपकी स्किन ऑयली हो या ड्राई हो आप ये इस्तेमाल कर सकते है । अगर आपके चहरे पे कही पे काला पड़ा है कही पे गोरा हुआ है तो ये सीरम पुरे स्किन को व्हाइट कर देता है । इसमें किसी भी तरह का हार्मफुल केमिकल मिलाया गया नहीं है । मार्किट के प्रोडक्ट्स में बहोत सारा केमिकल मिलाया होता है जिससे रिजल्ट जल्दी मिले पर उस चक्कर में चेहरा और काला या लाल पद जाता है ।
किसी के चेहरे पे सूरज की वजह से सन बर्न के दाग पड़ जाते है और वो दाग निकलना बहोत ही मुश्किल हो जाता है । इसके लिए ये सीरम बहोत ही लाभदायक होता है स्किन के लिए ।
शरीर में मेलेनिन नाम का घटक होता है जिसकी वजह से किसी की स्किन गोरी या काली होती है । अगर किसी की स्किन काली है मतलब उसके शरीर में मेलेनिन जयते मात्रा में है । अगर किसी की स्किन गोरी है तो उसके शरीर में मेलेनिन की कम मात्रा है । मेलेनिन की वजह से ही आदमी काला या गोरा दिखाई देता है । तो ये मोदीकेयर का अर्बन कलर प्रो व्हाइट रेडियन्स सीरम ब्यूटी प्रोडक्ट आपके चेहरे के मेलेनिन को बैलेंस कर के रखता है । आपको इतने कम दाम में मेलेनिन को बैलेंस करने वाला प्रोडक्ट मार्केट में कही पे भी नहीं मिलेगा।
किसी के चेहरे पे पिम्पल्स की वजह से काले दाग पड़ जाते है या फिर डार्क स्पॉट तैयार हो जाते है । इसको फिरसे चेहरे के स्किन के कलर के साथ मैच करना मुश्किल हो जाता है । पर ये अर्बन कलर का सीरम आपके पिम्पल्स के दागो को हटा देता है और चेहरे को और मुलायम और ग्लो कर देता है ।

इसको इस्तेमाल कैसे करे? How do I use Modicare Urban Color Pro White Anti-Spot Radiance Serum?
ये ज्यादातर रात को सोने से पहले लगाते है । इसको लगाने से पहले चहरे को धो ले और बाद में इसको चेहरे पे लगा ले । इस ब्यूटी प्रोडक्ट में ड्रॉपर दिया हुआ है । आपके स्किन के मुताबिक ड्रॉपर से 8 से 10 बून्द अपने हाथ पे ले और चेहरे पे लगा ले । और सुबह उठने के बाद फेस वाश से धो डाले ।
अगर आपको दिन में इस्तेमाल करना है तो दिन में भी कर सकते हो ।
इसका हर एक बून्द मैजिकल है । चेहरे की कोई भी समस्या हो वो अपने आप ठीक कर देता है । अब आगे देखते है इसके अंदर ऐसा क्या मिलाया है जिससे ये ख़ास बना है ।
Modicare Urban Color Pro White Anti-Spot Radiance Serum Ingredients
इसमें कई तरह के फल के रास और ऑर्गनिक केमिकल मिलाया है । इससे आपके चेहरे की त्वचा को कुछ भी हानि नहीं पहुँचती । इसमें जो भी मिलाया है वो सिर्फ चेहरे के सुरक्षा के हिसाब से ही मिलाया गया है ।
इसमें मलबरी नाम के फल के रास को मिलाया है ।

इस मलबरी के वजह से स्किन में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ा देता है जिससे आपकी त्वचा को सुरक्षित रखने में मदद करता है । इससे आपकी त्वचा और भी ग्लो करने लगाती है ।
इसमें अल्फा अरबुटिन नाम का घटक मिलाया है जिससे आपकी त्वचा को मुलायम और सफ़ेद बनाने में मदद मिलती है । इसमें और भी तरह के घटक मिलाये है पर उसको जानने की जरुरत नहीं है । इसको आप खरीद ले और रोज इस्तेमाल करे । आपको इसका रिजल्ट कुछ ही दिनों में मिल जाएगा ।
ये पोस्ट आप अपने दोस्तों या घर के मेंबर के साथ शेयर कर सकते है । इसकी जानकरी खुद देने के बजाये आप इसे शेयर करके लोगो को समझा सकते है ।
मोदीकेयर अर्बन कलर डे क्रीम इनफार्मेशन
मोदीकेयर वेल डी टॉक्स इनफार्मेशन
8 thoughts on “मोदीकेयर Urban Color Pro White Anti-Spot Radiance Serum Review | Modicare Products Review”