JPSC CDPO Mains Exam Date 2024,Admit Card,आयु सीमा,JPSC CDPO Recruitment 2024,Online Apply free job alert
- JPSC CDPO Exam Date 2024 free job alert : Jharkhand Public Service Commission (JPSC) के द्वारा ली जाने वाली Child Development Project Officer (CDPO) की परीक्षा 10 जून 2024 को ली जाएगी, JPSC CDPO Exam 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 1 जून 2024 को जारी कर दिया गया है, जो भी विद्यार्थी JPSC CDPO Exam 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन किये थे, वे अपना एडमिट कार्ड JPSC की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं,
- Jpsc cdpo exam date 2024 syllabus,JPSC CDPO Notification 2024,Jpsc cdpo exam date 2024 last date,JPSC CDPO Admit Card 2024,JPSC CDPO Syllabus,Jpsc cdpo exam date 2024 apply online,JPSC CDPO Online Apply,JPSC CDPO Notification PDF,एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया हैं और एडमिट कार्ड डायरेक्ट डाउनलोड करने का लिंक भी दिया गया है, जहाँ से विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
JPSC CDPO Mains Exam Date 2024 |
JPSC CDPO Mains Exam Date 2024:Jharkhand Public Service Commission (JPSC) के द्वारा ली जाने वाली Child Development Project Officer (CDPO) के पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है, प्रारंभिक परीक्षा में पास होने के बाद, मेन्स की परीक्षा पास करनी होगी और फिर साक्षात्कार में पास होने के बाद उम्मीदवारों का चयन झारखंड राज्य के सरकारी विभाग में होता है, इसलिए इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवारों को सिलेबस के अनुसार और पुरानी प्रश्न पत्रों को देखकर परी JPSC CDPO Recruitment 2024क्षा की तैयारी सही समय पर शुरू कर देनी चाहिए।
👇👇Latest New Bharti 2024🆕
NVS Vacancy 2024: NVS नॉन टीचिंग ग्रुप सी पोस्ट भर्ती hindi Free job Alert
New खुफिया ब्यूरो भर्ती 2024: IB Recruitment 2024 जानकारी Free job alert
JPSC CDPO Online Apply 2024
JPSC CDPO Mains Exam Date 2024 की परीक्षा से संबंधित कुछ सूचनाएँ निम्नलिखित हैं:
- आयोजित:Jharkhand Public Service Commission (JPSC)
- परीक्षा का नाम :Child Development Project Officer (CDPO)
- Vacancies की संख्या :64
- Exam का Duration:2 Hours Each Paper
- JPSC CDPO 2024 Selection Process:Preliminary Mains (Written Exam) Interview
- Official Website:jpsc.gov.in
JPSC CDPO Exam 2024 Eligibility Criteria
जेपीएससी सीडीपीओ आवेदन पत्र 2024 भरने के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले से ही पात्रता मानदंडों से परिचित होना चाहिए। मानदंड निम्नानुसार उल्लिखित हैं
JPSC CDPO Exam 2024 आयु सीमा
- उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2019 तक 22 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- बीसी-II, बीसी-I और एससी/एसटी श्रेणियों के लिए क्रमशः 2, 3 और 5 वर्ष की ऊपरी आयु में छूट होगी।
JPSC CDPO Exam 2024 शैक्षणिक योग्यता
- अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।
JPSC CDPO Exam Date 2024 Important Dates
JPSC CDPO Exam 2024 की परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित हैं:-
- Application शुरू:29 April 2024
- अंतिम तारीख Apply Online:20 May 2024
- Admit Card उपलब्ध:1st June 2024
- JPSC CDPO Exam Date 2024 (Prelims);10 June 2024
- JPSC CDPO Exam Date 2024 (Mains):Expected 19 July 2024-21 July 2024
- JPSC CDPO 2024 Verification Date:Expected 7 August 2024-9 August 2024
- JPSC CDPO 2024 Interview Date: Expected August 2024
JPSC CDPO Registration Process
Jharkhand Public Service Commission (JPSC) के द्वारा ली जाने वाली Child Development Project Officer (CDPO) की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-
- सबसे पहले Jharkhand Public Service Commission (JPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहाँ माँगी गई सभी पर्सनल डिटेल को भरकर लॉगिन करें।
- इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अब रजिस्ट्रेशन फ़ीस का पेमेंट करके, Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपने JPSC CDPO Mains Exam Date 2024 एप्लीकेशन फ़ॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
Download JPSC CDPO Admit Card free job alert
Jharkhand Public Service Commission (JPSC) के द्वारा ली जाने वाली Child Development Project Officer (CDPO) की परीक्षा एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है, जो विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किए थे वे अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, JPSC CDPO एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-
- इससे पहले Jharkhand Public Service Commission (JPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए JPSC CDPO Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्मतिथि डालकर, लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा, इसको डाउनलोड कर के प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
इस तरह से विद्यार्थी JPSC CDPO Mains Exam Date 2024 परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करके रख सकते हैं,
- free job alert एडमिट कार्ड में विद्यार्थी का नाम, रोल नम्बर, परीक्षा की तारीख़, परीक्षा का समय, केंद्र का पता, विद्यार्थी का फ़ोटो, विद्यार्थी का हस्ताक्षर, महत्वपूर्ण सूचना आदि से संबंधित पूरी जानकारी दी जाती है
- इसलिए एडमिट कार्ड को परीक्षा से पहले ही डाउनलोड करके रख लेने चाहिए, जिससे की परीक्षा वाले दिन सही समय पर केन्द्र पर पहुँच जाए और अच्छे से परीक्षा दे सके।
- एडमिट कार्ड को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए JPSC CDPO Mains Exam Date 2024 आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (jpsc.gov.in) पर क्लिक करें।